कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप रेड्डी ‘प्यार में थप्पड़ मारने’ वाला बयान देकर बुरे फंसे, अब दे रहे सफाई
शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ बॉक्स ऑफिस पर अभी की धड़ल्ले से कमाई कर रही है। फिल्म ने अब तक 226 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को दर्शकों ने बहुत सराहा । वहीं कुछ लोगों का कहना है कि हीरो, हीरोइन को थप्पड़ मारते नजर आया, जो कि हिंसा है । ‘कबीर सिंह’ की अपार सफलता के बाद पहली बार फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने आलोचना करने वालों को जवाब दिया है ।
पत्रकार अनुपमा चोपड़ा से बात करते हुए वांगा ने कहा, ‘जब मैंने ये फिल्म बनानी शुरू की थी तो मुझे पता था कि ये बहुत बड़ी हिट साबित होगी । लेकिन मुझे लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ेगा, ये नहीं सोचा था। मुझे लगता है कि ये 300 करोड़ के क्लब में भी शामिल होगी ।’ वांगा से पूछा गया कि दर्शक फिल्म को लेकर कह रहे हैं कि इसमें महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया गया।
तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘जब आप किसी महिला से बेइंतेहां प्यार करते हैं तो आपके पास अगर उसे थप्पड़ मारने की आजादी नहीं है तो उनमें वो इमोशन नजर नहीं आते। प्रीति ने भी कबीर को थप्पड़ मारा। अगर आप उसे छू नहीं सकते, किस नहीं कर सकते तो फीलिंग्स कैसे दिखेंगी । मैं महिलाओं के साथ हूं । इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं कहना चाहता । कुछ लोगों ने मेरी फिल्म को 2 स्टार दिए लेकिन दर्शकों ने हमें 200 करोड़ दिए ।’
वांगा के इस इंटरव्यू में कही गई एक बात लोगों को पसंद नहीं आई । ये बात थी- ‘प्यार में एक-दूसरे को थप्पड़ मारने की आजादी होनी चाहिए, तभी इमोशन दिखेंगे’ । अब लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं । वहीं कुछ सेलेब्रिटी ने भी वांगा के इस बयान को गलत ठहराया। मामला बढ़ता देख अब वांगा ने इस बयान पर सफाई दी है । उन्होंने टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘आप लोगों ने मुझे गलत समझा ।’
वो कहते हैं, ‘ये कोई हिंसा नहीं है । अगर कोई किसी से बहुत प्यार करता है तो क्या वो एक-दूसरे से अपना बुरा साइड या गुस्सा नहीं दिखा सकते । क्या आपके पास ये आजादी नहीं होनी चाहिए । बुरा साइड मतलब ये नहीं कि इस दिन दारू पीकर आके मार रहा है । ये सिर्फ अपने एहसासों को दिखाने की बात है । आदमी ही नहीं ये चीज महिलाओं के लिए भी है। मैंने ये बात दोनाें के लिए कही थी । लेकिन दुख की बात है कि इसे गलत तरीके से लिया गया ।’
वांगा ने कहा, ‘मैं पूरी दुनिया को सफाई नहीं दे सकता । मैं बस यही कहूंगा कि अगर आप प्यार करते हैं तो अपनी किसी भी भावना को दिखाने में शर्माना नहीं चाहिए ।’ बता दें कि ‘कबीर सिंह’ शाहिद कपूर की सबसे बड़ी सोलो हिट साबित हुई है । ये इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है ।