यह लिवर के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद है। जिन लोगों के लिवर से संबंधित परेशानी हो वे 3-4 ताजे पीपल की पत्तियों को चीनी या मिश्री में मिलाकर इसका पाउडर बना लें। तैयार पाउडर को 250 ग्राम पानी में मिलाकर 5 दिन तक दिन में दो बार पिए। यह तरीका पीलिया रोग में भी कारगार साबित होता है।
पीपल का पत्ता खून साफ करने में भी कारगार है। इसके लिए 1-2 ग्राम पीपल बीज पाउडर को शहद में मिलाकर रोजाना दो बार खाए। ऐसा करने से आपका खून साफ होता है।
अगर आपके दांतों में दर्द है तो पीपल के पेड़ की छाल को बराबर मात्रा में लेकर इसका मिश्रण बना लें। इस मिश्रण को गर्म पानी में उबाल लें। अब इस पानी से कुल्ला करने से दांतों का दर्द झट से दूर हो जाता है।
रोजाना पीपल के 5 से10 फल खाने से कब्ज रोग में फायदा होता है। अगर आपके पेट में दर्द है तो आप पीपल की 2-5 पत्तियों का पेस्ट बना लें। उसमें 50 ग्राम गुड़ में मिलाकर मिश्रण बना लें। तैयार मिश्रण की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर दिन में 3-4 बार खाए। इसे खाने से पेट दर्द में राहत मिलती है।
रोजाना 4 से 5 पीपल की कोमल पत्तियों को चबाने से स्किन की खारिश संबंधित समस्याएं दूर होती हैं व अन्य रोगों में फायदा होता है।