राजनीतिराष्ट्रीय

कमल हासन के भाषण की कुछ ख़ास बातें, राजनीति में ये है उनकी तैयारी

तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन ने बुधवार को नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर दी. यह कमल की राजनीतिक पारी का आगाज है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजदूगी में हासन ने अपनी पार्टी लॉन्च की. उनकी पार्टी का नाम ‘Makkal Neethi Mayyam’ है. ‘मक्कल नीधि मय्यम’ नाम का अर्थ है ‘जन न्याय का केंद्र’.कमल हासन के भाषण की कुछ ख़ास बातें

पार्टी लॉन्च करने के दौरान कमल ने कहा कि लोग मुझसे मेरी विचारधारा के बारे में पूछते हैं. उन्होंने कहा कि मेरी विचारधारा सभी लोगों को शिक्षा देना है, जाति का खेल रोकना है, भ्रष्टाचार को रोकना है. उन्होंने कहा कि हमने पार्टी के नाम में भी ‘मय्यम’ को रखा है, यानी मैं न लेफ्ट हूं और न ही राइट. हम सिर्फ सेंटर हैं.

इस दौरान कमल हासन ने जो भाषण दिया, उससे उनके राजनीतिक कार्यक्रम की एक झलक मिलती है. आइए, जानते हैं कि उनके भाषण की 10 प्रमुख बातें.

1- आदर्श सरकार

हम उदाहरण पेश करके बताएंगे कि आदर्श सरकार क्या होती है और कैसे चलाई जाती है.

2- तमिलों का कर्ज

लोगों ने मुझे इतना कुछ दिया है, मैंने आज तक उन्हें वापस नहीं किया है. मुझे अपराधबोध महसूस होता है. अब मैं इसे आपको वापस करना चाहता हूं.

3- पार्टी का भविष्य

मैं भविष्य के नेताओं की तलाश में हूं. मैं भविष्य की पीढ़ी तराश रहा हूं.

4- एक नेता

हमारी पार्टी में कोई स्थायी नेता नहीं होगा. मेरा समय पूरा हो जाएगा तो मैं किसी और को जिम्मेदारी दे दूंगा.

5- सरकारों के मुफ्त गिफ्ट

मैं आप सभी को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आप सब अपने पैसों से स्कूटर खरीद सकोगे. यह मेरा वादा है.

6- पार्टी का निशानमय्यम दक्षिण के इलाके का भविष्य बनेगा. झंडे में दिख रहे छह हाथ दक्षिण के छह राज्यों का प्रतीक हैं. इसके बीच में बना सितारा आप लोग हैं.

7- न लेफ्ट, न राइट, सेंटर

कमल हासन ने कहा कि वह वाम या दक्षिण किसी भी विचारधारा की ओर झुकाव नहीं रखेंगे, बल्कि दोनों में से अच्छी चीजों को अपनाएंगे.

8- वोट के लिए कैश

मैं आपका वोट खरीदने के लिए आपको पैसे नहीं दूंगा.

9- कावेरी विवाद

कावेरी पर कभी सही ढंग से चर्चा नहीं हुई. अगर ऐसा हुआ होता तो आज हम पानी के लिए लड़ नहीं रहे होते और परेशान नहीं होते.

10- जीवन का लक्ष्य

मेरा जीवन आपके लिए है और आपकी सेवा में समर्पित है.

Related Articles

Back to top button