राष्ट्रीय
कमला मिल्स हादसा : रेस्टोरेंट के दो मैनेजर गिरफ्तार
नई दिल्ली: मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड में आग लगने से 15 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए 1 अबव’ के दो मैनेजर गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस घटना के सिलसिले में अपने पांच अधिकारियों को आज निलंबित कर दिया गया था। गौरतलब है कि मुंबई के एक पॉश इलाके में एक परिसर की छत पर स्थित पब में जन्मदिन का जश्न करीब दर्जनभर परिवारों के लिए मातम में बदल गया था। आधी रात के समय इस पब में लगी आग ने 15 लोगों की जान ले ली और 21 अन्य झुलस गए। आग की घटना के सिलसिले में अपने पांच अधिकारियों को आज निलंबित कर दिया।