फीचर्डलखनऊस्पोर्ट्स

कमलेश शुक्ला ने जर्मन ओपन साफ्ट टेेनिस टूर्नामेंट में जीता कांस्य पदक

लखनऊ : कमलेश कुमार शुक्ला ने फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) में गत एक से तीन जून तक आयोजित जर्मन ओपन साफ्ट टेेनिस टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुुए पुरूष डबल्स का कांस्य पदक जीता। जकार्ता में होने वाले एशियन गेम्स की तैयारी के लिए अहम इस टूर्नामेंट में दिल्ली के जितेंद्र मेल्डा के साथ युगल जोड़ी बनाकर उतरे थे। इस जोड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में जर्मनी के बोरिस व एफ क्रिस्टील्फ को 5-4(10-8) से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। क्वार्टर फाइनल में कमलेश व जितेंद्र ने पोलैंड के मातूसेजलानस्की व लिपिंस्की मातियूस्ज को 5-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में इस जोड़ी को इंडोनेशियाई जोड़ी बी.मोहम्मद हेमत व जे.कुसुमा गिस्ती के हाथों 4-5(8-6) से हार के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इसी टूर्नामेंट में लखनऊ की मरियम खान ने दिल्ली की अभिलाषा के साथ जोड़ी बनाकर कांस्य पदक जीता। यूपी साफ्ट टेनिस एसोसिएशन के महासचिव दीपक चावला ने बताया कि ये काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है जोकि आगामी एशियन गेम्स की तैयारी के लिए कमलेश कुमार शुक्ला और मरियम खान की दावेदारी पुख्ता करेगा।

Related Articles

Back to top button