उत्तर प्रदेशज्ञान भंडारफीचर्डराज्य

कमांडो ने सैफुल्ला को ज‌िंदा पकड़ने की कोश‌िश लेक‌िन इस तरह हुए नाकाम

पिस्टल से फायरिंग करके कमरे में घुसे संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला खान ने लोहे का दरवाजा भीतर से बंद किया तो एटीएस की टीम ने बाहर से कुंडा बंद कर दिया। तीन घंटे की जद्दोजहद के बाद भी उसे आत्मसमर्पण के लिए तैयार न होते देख एटीएस के कमांडो ने सामने वाले कमरे से उसकी झलक देखी और दरवाजे पर एके-47 से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।

दरवाजे में 11 छेद करने वाली गोलियों में छह ने सैफुल्ला को छलनी किया था। इनमें दो गोलियां उसके शरीर को भी पार कर गई थीं। पोस्टमॉर्टम के दौरान उसके शरीर में चार बुलेट मिलीं। ऑपरेशन में शामिल एक अफसर ने बताया कि सैफुल्ला को अपने साथियों के पकड़े जाने की भनक लग गई थी और वह भागने की फिराक में था। इस बीच एटीएस टीम उसके घर जा धमकी।

मेन गेट खोल रहा सैफुल्ला टीम देखते ही पलटा। पिस्टल से दो फायर करते हुए खुद को कमरे में बंद कर लिया। टीम ने बाहर से कुंडी लगा दी। दूसरे दरवाजे पर पहले से कुंडा लगा था। आत्मसमर्पण से इन्कार कर रहे सैफुल्ला के पास हथियारों का जखीरा और भारी मात्रा में विस्फोटक की आशंका के चलते कमांडो ने मेन गेट के पास गैलरी से मोर्चा संभाला।

 
 

Related Articles

Back to top button