मनोरंजन
करण जौहर बोले- ‘अगर फिल्मों में नहीं देंगे नए चेहरों को मौका तो खत्म हो जाएगा टैलेंट’

बॉलीवुड के सबसे फेमस अवॉर्ड ‘आइफा 2018’ शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इस अवॉर्ड सेरेमनी के पहले फिल्ममेकर करण जौहर ने प्रेस कॉन्फ्रेेंस में ऐसी बात कह दी जिसकी वजह से वह एक बार फिर से लाइम लाइट में आ गए हैं।

यूनाइटेड नेशंस एनवायरमेंट की गुडविल अंबेसडर दिया मिर्जा हैं। इस बार यूनाइटेड नेशंस एनवायरमेंट का मकसद प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को रोकना है और टैगलाइन है- ‘अगर आप उसे दोबारा इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं तो उसे खत्म करें।’ प्रेस वार्ता के दौरान करण जौहर ने कहा कि ‘आइफा हमेशा नई उमंग लेकर आता है।’
करण जौहर ने आगे कहा – ‘आइफा में हमेशा हम लोगों का मकसद लोगों को किसी ने किसी चीज के प्रति जागरूक करना होता है। दिया आपको इस काम के लिए शुक्रिया।’ इसके साथ ही करण ने कहा कि ‘इस कैंपेन की टैगलाइन फिल्म इंडस्ट्री पर भी लागू होती है। अगर आप लोगों को मौका नहीं देंगे तो उनकी प्रतिभा एक दिन खत्म हो जाएगी।’
आपको बता दें, पिछले साल आइफा अवॉर्ड के दौरान करण जौहर ने कंगना के नोपोटिज्म वाले बयान पर जवाब दिया था जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गए थे। करण हमेशा से ही अपनी फिल्मों में नए लोगों को मौका देते हैं। वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट को भी करण ने ही लॉन्च किया हैं। करण अब श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को ‘धड़क’ फिल्म से लॉन्च कर रहे हैं।