मनोरंजन
करणी सेना लेगी अपमान का बदला, भंसाली की मां पर बनाएगी ये फिल्म

पद्मावत की रिलीजिंग रोकने की लाख कोशिश करने के बाद अब करणी सेना ने नया ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि पद्मावत को रिलीज करने का बदला वे संजय लीला भंसाली की मां पर फिल्म बनाकर लेंगे। आइए जानते हैं क्या है फिल्म का नाम…
इस फिल्म को अरविंद व्यास डायरेक्ट करेंगे। बता दें कि चित्तौड़गढ़ में श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष गोविंद सिंह खंगरोत ने प्रेस कॉन्फरेंस में कहा, वो भंसाली की मां को लेकर फिल्म बनाएंगे। उन्होंने कहा, 15 दिनों के भीतर ही शुभ मुहूर्त पर फिल्म शुरू करने की जानकारी दी जाएगी।
वहीं, यह भी कहा, ‘भंसाली ने पद्मावत बनाकर मां पद्मिनी की छवि को ठेस पहुंचाई है और इसी के जवाब में वो ये फिल्म बनाएंगे। भंसाली इस फिल्म को देखकर गौरवान्वित महसूस करेंगे। बता दें कि भारी विरोध के चलते फिल्म को राजस्थान, मध्यप्रदेश, गोवा और बिहार में रिलीज नहीं किया गया।
फिल्म तीन भाषाओं में देशभर के 4000 सिनेमाघरों में दिखाई गई। यहां तक कि फिल्म रिलीज करने पर दीपिका और भंसाली के सिर काटने तक की भी धमकी दे दी गई है। वहीं, सिनेमाघरों में विरोध को देखते हुए कड़े सुरक्षा के इंतजाम किये हुए हैं।
फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का बजट 180 करोड़ का है। लेकिन फिल्म के डायरेक्टर भंसाली के लिए खुशी की बात ये है कि भारी हंगामे के बीच फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।