मनोरंजन
करन जौहर के सामने अपने पिता सैफ अली खान के सारे राज खोलेंगी सारा
![करन जौहर के सामने अपने पिता सैफ अली खान के सारे राज खोलेंगी सारा](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/09/sara-b_060118.jpg)
खबर है कि कॉफी विद करन के सीजन 6 में सारा अली खान अपने डैडी सैफ अली खान के साथ आएंगी। इस शो में दोनों करन जौहर के सवालों के जवाब देंगे। बताया जा रहा हैं कि करन ने शो में आने के लिए दोनों के पास खुद जाकर उनसे विनती की थी। दरअसल करन चाहते हैं कि वे अपने शो के जारिए दर्शकों को सारा और सैफ की अच्छी बॉन्डिंग को दिखाएं। माना जा रहा है कि शो में सारा अपने डैडी के सारे राज खोलेंगी।![करन जौहर के सामने अपने पिता सैफ अली खान के सारे राज खोलेंगी सारा](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/09/sara-b_060118.jpg)
![करन जौहर के सामने अपने पिता सैफ अली खान के सारे राज खोलेंगी सारा](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/09/sara-b_060118.jpg)
वहीं सैफ भी सारा की लाइफस्टाइल के बारे में बात करेंगे। सारा अली खान बहुत जल्द फिल्म सिम्बा से बॉलीवुड से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली हैं। इस फिल्म में वो रणवीर सिंह के साथ दिखाई देंगी। यह फिल्म 28 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म रिलीज से पहले सारा और सैफ का यह खास एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा। बेटी सारा की तरह सैफ अली खान भी फिलहाल अपनी रिलीज होने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं।
एक दिन पहले सैफ की फिल्म बाजार का ट्रेलर रिलीज हुआ था। गौरव के चावला द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर काफी थ्रिलिंग है। रिलीज ट्रेलर में सैफ अली खान शकुन कोठारी के रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म बाजार में सैफ के अलावा राधिका आप्टेए चित्रांगदा सिंह और रोहन मेहरा अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करन का सीजन छह 21 अक्तूबर से शुरू होगा।