ज्ञान भंडार

करवाचौथ के दिन महिला ने दिखाई बहादुरी, बंदी बनाए पति को छुड़ाया

baddi-case_1476874152करवाचौथ से ठीक पहले एक महिला ने अपने पति को दुश्मनों के चंगुल से छुड़ाकर बड़ा कारनामा कर दिया। 30 हजार रुपए की उधारी के पीछे पंजाब में बंदी बनाकर रखे अपने पति को छुड़वाने में धर्मपत्नी ने साहस का परिचय दिया।
 
पुलिस के सहयोग से महिला ने करवाचौथ से पहले ना केवल अपने पति को छुड़वाया बल्कि किड्नैपरों को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। महिला के साहस के चर्चे पूरे बीबीएन में हैं। मामला हिमाचल के सोलन जिले का है।

बताया जा रहा है कि उसके पति राजकुमार ने ब्याज पर पैसा उधार लिया था जिसे देने में वह नाकाम रहा। उधार देने वालों समेत कुछ बदमाशों ने देर रात उसका अपहरण कर लिया था।

Related Articles

Back to top button