अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्ड
कराची में सूफी कव्वाल अमजद साबरी की गोली मारकर हत्या
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/06/sabri_146659449467_650x425_062216045833.jpg)
मशहूर सूफी कव्वाल अमजद साबरी की बुधवार के दिन अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. चश्मदीदों के मुताबिक अमजद गोलियों से बुरी तरह घायल हो गए थे
मिली जानकारी के मुताबिक लियाकताबाद इलाके में अज्ञात लोगों ने साबरी की कार पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई. इस हमले एक अन्य शख्स के घायल होने की भी खबर मिली है.
अब्बासी शहीद अस्पताल पहुंचने से पहले ही साबरी की मौत हो चुकी थी.