फीचर्डराजनीतिलखनऊ

करोड़पति अखिलेश हैं इस मामले में लखपति योगी से पीछे, जानें FACTS

लखनऊ.अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ की पहचान सिर्फ यूपी के CM तक सीमित नहीं। दोनों को अलावा देश सबसे युवा नेताओं के रूप में भी जाना जाता है। योगी जहां महज 26 की उम्र में सांसद बन गए थे, वहीं अखिलेश यूपी के यंगेस्ट सीएम (38 साल) रहे। इन्ही दो डायनेमिक यंग नेताओं के बीच का कंपेरिजन अपने रीडर्स को बता रहा है। करोड़पति होकर भी लखपति योगी से पीछे हैं अखिलेश, जानें किस मामले में…
करोड़पति अखिलेश हैं इस मामले में लखपति योगी से पीछे, जानें FACTS
 
– सरकारी एफिडेविट्स के मुताबिक अखिलेश यादव 8.8 करोड़ के मालिक हैं, वहीं आदित्यनाथ के पास महज 72 लाख रुपए की संपत्ति है।
– इसके बावजूद योगी के पास एक्स सीएम से ज्यादा महंगी कारें हैं।
– 2012 के ऑफीशियल रिकॉर्ड के मुताबिक अखिलेश यादव के पास सिर्फ एक 20 लाख की पजेरो कार है।
– 2014 के एफिडेविट के मुताबिक योगी आदित्यनाथ के पास 3 कारें हैं, जिनकी टोटल कीमत 36 लाख रुपए है।
– उनकी 2014 में खरीदी टोयोटा फॉर्च्यूनर अकेली 21 लाख रुपए की है। इनोवा की कीमत 12 लाख और टाटा सफारी की 3 लाख रुपए है।
 
इस मामले में हैं एक जैसे
 
– योगी और अखिलेश के बीच एक बात समान भी है।
– दोनों ही सांसद पद से रिजाइन करने के बाद यूपी के सीएम बने।
– अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट से इस्तीफा देकर सीएम की कुर्सी संभाली थी।
– वहीं योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर की सीट छोड़कर सीएम पद संभाला।
– योगी लगातार 5 बार सांसद रहे, वहीं अखिलेश MP बनने की हैट्रिक बना चुके हैं।

बैंक बैलेंस – अखिलेश यादव के पास अकेले 1 करोड़ लगभग का बैंक बैलेंस है। उनकी वाइफ डिंपल के खाते में 80 लाख रुपए तक दर्ज हैं। योगी आदित्यनाथ के 6 बैंक खाते हैं, जिनमें 23.3 लाख रुपए जमा हैं।

ज्वैलरी – गोल्ड ज्वैलरी के मामले में अखिलेश योगी से कई गुना आगे हैं। अखिलेश के पास 60 लाख रुपए की ज्वैलरी है, जो कि उनकी वाइफ डिंपल के नाम पर दर्ज है। आदित्यनाथ संन्यासी की जिंदगी जीते हैं। हालांकि, उन्होंने थोड़ी बहुत गोल्ड ज्वैलरी भी ले रखी है, जिसकी कीमत 45 हजार रुपए है।

इन्वेस्टमेंट – अखिलेश यादव पर्सनल वेल्थ का ख्याल रखते हैं। उन्होंने शेयर मार्केट पोर्टफोलियो बना रखा है, जिसकी 2012 में वैल्यू 15 लाख रुपए के लगभग थी। अखिलेश यादव ने फैमिली सिक्युरिटी के लिए 1 करोड़ प्लस की इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी हैं। वहीं, योगी आदित्यनाथ का किसी तरह का इन्वेस्टमेंट नहीं है। उन्होंने सिर्फ पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स रखी हैं, जिसकी 2014 में वैल्यू 10 लाख रुपए के लगभग थी।

अभी-अभी : योगी के CM बनती ही एक्शन में आई पुलिस, ट्वीटर पर ही सुलझ रहे हैं मामले

मोबाइल – 2012 के सरकारी हलफनामे के मुताबिक अखिलेश 76 हजार का हाईटेक फोन रखते हैं। इसके अलावा उनके घर पर 17 हजार का फर्नीचर और 22 हजार रुपए का सोनी म्यूजिक सिस्टम भी है। 2014 के डाटा के मुताबिक योगी के पास 18 हजार रुपए का गैलेक्सी ग्रांड फोन है। इसके अलावा योगी 2 हजार रुपए की घड़ी, 1 लाख रुपए की रिवॉल्वर और 80 हजार रुपए की राइफल रखते हैं।

लैंड प्रॉपर्टी – अखिलेश के पास घर, खेत, से लेकर जमीन और कमर्शियल बिल्डिंग्स जैसी प्रॉपर्टी हैं, जिनकी टोटल वैल्यू 3.6 करोड़ रुपए है। वहीं योगी पूरी तरह से सांसारिक चीजों से अलग हैं। उनके पास न खुद का घर है और न कोई जमीन या ऑफिस।

LOAN – अखिलेश यादव के पास 38 लाख रुपए का लोन भी है। उन्होंने लखनऊ के आरबीएस से 16 लाख रुपए का लोन लिया है। वहीं, उनकी वाइफ डिंपल यादव ने अखिलेश से ही 22 लाख रुपए का लोन लिया है। योगी आदित्यनाथ के खाते में ऐसा कोई कर्ज नहीं है। उनकी शीट बिल्कुल क्लीन है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Related Articles

Back to top button