लखनऊ: सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट इटावा लायन सफारी के लिए लगभग सात सौ करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सीएम अखिलेश यादव ने सत्ता में आते ही इटावा लायन सफारी के लिए विकास के लिए काम शुरू कर दिया था। साथ ही अधिकारियों को तय समय में काम पूरा करने का अल्टीमेटम भी दिया था। प्रदेश सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि इटावा लायन सफारी की अनुमानित लागत करीब सात सौ करोड़ रुपए है। लायन सफारी का काम काम 2016 तक पूरा होना है। इस पर वित्तीय वर्ष 2012 से 2015 तक 4248.02 लाख खर्च हो चुके हैं। वहीं, वर्षवार देखें तो 2012-13 में 262.26 लाख रुपए, वर्ष 2013-14 में 1982.91 लाख रुपए और 2014-15 में 2002.85 लाख रुपए खर्च हुए हैं। वन विभाग द्वारा इस परियोजना के तहत मार्च 2014 तक वेटनरी अस्पताल, ब्रीडिंग सेंटर, जनरेटर रूम, ओवरहेड टैंक और कल्वर्ट के निर्माण का काम कराया जा चुका है। वित्तीय वर्ष 2014-15 में एनीमल हाउस, मार्ग और पेट्रोलिंग पाथ, चेनलिंक फेंसिंग, सोविनियर शॉप, आवासीय भवनों का निर्माण और हैबिटेट डेवलपमेंट का काम पूरा किया गया है। प्रजनन केंद्र में बब्बर शेर हैं और इसके संचालन के लिए आवश्यक स्टॉफ की भी तैनाती की गई है।