दस्तक टाइम्स/एजेंसी- सतारा: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद निरोधी अभियान के दौरान शहीद हुए कर्नल संतोष महादिक का सतारा में पूरे सैन्य-सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर भी उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे हैं। यही नहीं तीनों सेनाओं की ओर से कर्नल संतोष महादिक को श्रद्धांजलि दी गई है।
आंतकवादियों की गोली का शिकार हो गए थे
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में एक तलाशी अभियान के दौरान 41 राष्ट्रीय राइफल के दल का नेतृत्व कर रहे महादिक आतंकवादियों की गोलियों के शिकार हो गए थे। कर्नल संतोष महादिक को सिर में गोली लगी थी, जब उनकी आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही थी। ये घटना कुपवाड़ा से आठ किलोमीटर दक्षिण मानीगढ़ के जंगलों में हुई। कर्नल महादिक पर फायरिंग उस वक्त की गई जब वह जंगल में छिपे आतंकवादियों के सफाये के लिए 13 नवंबर को शुरू किए गए एक अभियान के तहत छापेमारी कर रहे थे।
वीरता के लिए पा चुके हैं सम्मान
39 वर्षीय महादिक को वीरता के लिए सेना मेडल से भी सम्मानित किया गया था। कर्नल संतोष महाराष्ट्र के सतारा के रहने वाले हैं और इनके दो बच्चे हैं।
महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने भी दी श्रद्धांजलि
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कर्नल संतोष महादिक को श्रद्धांजलि अर्पित की। फडणवीस ने कहा कि राज्य और पूरा देश कर्नल महादिक के परिवार के साथ रहेगा और उनके परिवार के कल्याण की पूरी जिम्मेदारी लेगा।