कर्नाटक ने नीरज चोपड़ा के कोच को 10 लाख रुपए देने की घोषणा की
बेंगलुरु : कर्नाटक सरकार ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के कोच काशीनाथ नाइक को 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। नीरज चोपड़ा के कोच कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के कस्बा सिरसी के रहने वाले हैं।
राज्य के खेल और युवा सशक्तिकरण मंत्री के सी नारायण गौड़ा ने एक बयान में कहा कि नीरज चोपड़ा के तोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने में राज्य की भी भूमिका है। गौड़ा ने कहा कि काशीनाथ नाइक ने 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता था।
गौड़ा ने कहा, ‘खुद एक उपलब्धि हासिल कर चुके काशीनाथ ने चोपड़ा को स्वर्ण जीतने और देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रशिक्षित किया। उनकी उपलब्धि को देखते हुए खेल एवं युवा सशक्तिकरण विभाग ने कोच को 10 लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है।’ मंत्री ने कहा कि कर्नाटक सरकार सभी 7 ओलंपिक पदक विजेताओं को भी सम्मानित करेगी।