अपराधटॉप न्यूज़राष्ट्रीय

कर्नाटक में फेसबुक पर प्यार की राह में एक आशिक को मिला 13 लाख का ‘धोखा’

कर्नाटक में सोशल मीडिया पर प्यार के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर की फेसबुक के जरिए एक लड़की से मुलाकात हुई जिसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए। कुछ दिनों बाद लड़की ने अपनी मां के इलाज के लिए मदद मांगी जिसके बदले में इंजिनियर ने उसे 13 लाख रुपये दिए।कर्नाटक में फेसबुक पर प्यार की राह में एक आशिक को मिला 13 लाख का 'धोखा'

मामला गडग जिले के हुल्लुरु गांव का है जहां के निवासी कनकमूर्ति(बदला हुआ नाम) करीब 13 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गए। मामला तब सामने आया जब कनकमूर्ति ने रोना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। कनकमूर्ति ने आरोप लगाया कि वह किसी राधा कुलकर्णी नाम की महिला से फेसबुक पर मिले थे जो बेंगलुरु में रहती है। 

आरोपी ने बताया कि राधा ने किसी श्वेता कुलकर्णी के नाम से फेक फेसबुक अकाउंट बनाया और रिक्वेस्ट भेजी। दोनों में दोस्ती हुई, रोज बातें होने लगी। एक रोज लड़की ने पीड़ित को प्रपोज किया और शादी करने का प्रस्ताव रखा। 

कनकमूर्ति को आरोपी पर यकीन हो गया। इसके कुछ दिनों बाद अपनी मां की बीमारी की बात कहकर राधा ने कनकमूर्ति से आर्थिक मदद मांगी। ऐसे में कनक ने दिसंबर 2016 से अगस्त 2017 के बीच आरोपी के अकाउंट 13 लाख रुपये ट्रांसफर किए। बाद में पता चला कि उन्हें धोखा दिया गया है तो कनक ने आरोपी से पैसे लौटाने को कहा लेकिन राधा ने पैसे नहीं लौटाए। आखिरकार उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी। 

Related Articles

Back to top button