स्पोर्ट्स

कल हुए भारत-बांग्लादेश मुकाबले में रोहित शर्मा ने बनाए कई रिकॉर्ड…

वर्ल्ड कप में मंगलवार का दिन भारतीय फैंस और टीम इंडिया के लिए खास रहा। अपने आठवें मुकाबले में जहां टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 28 रन से हारकर वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में एंट्री की तो वहीं मैच में रिकार्ड्स की झड़ी लग गई। टीम इंडिया की तरफ से की तरफ से रोहित शर्मा तो बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अस हसन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। आईए जानते हैं उन सभी खास रिकॉर्ड के बारे में…

रोहित शर्मा मौजूदा वर्ल्ड कप में चार शतक लगाकर एक विश्व कप में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगाकारा की बराबरी कर ली है। संगाकारा ने 2015 के विश्व कप में चार शतक जड़े थे। यही नहीं, यह रोहित का ओवरऑल वर्ल्ड कप में पांचवां शतक है।

बांग्लादेश के हरफनमौला शाकिब अल हसन मंगलवार को विश्व कप के इतिहास में पहले क्रिकेटर बन गए जिन्होंने एक ही टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन बनाए और दस से ज्यादा विकेट लिए।

शतक के मामले में रोहित कोहली से आगे हो गए हैं। 01 जनवरी 2017 से हिटमैन रोहित ने 60 पारियों में 16 शतक लगाए हैं जबकि रनमशीन कोहली ने 57 पारियों में 15 शतक जड़े हैं। इस मामले में रोहित ने विराट कोहली (15) एरोन फिंच (8) शिखर धवन (8) जॉनी बेयरस्टो (8) और जो रूट (8) और बाबर आजम (7) को पीछे छोड़ दिया।

रोहित और लोकेश राहुल ने 180 रन की ओपनिंग साझेदारी की जो इस टूर्नामेंट की अभी तक की सर्वाधिक है। इससे पहले इंग्लैंड के जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने भारत के खिलाफ 160 रन जोड़े।

एक विश्व कप में 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले शाकिब अल हसन दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अभी तक छह बार 50 से अधिक का स्कोर किया है। शाकिब से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने 2002/03 विश्व कप में सात बार 50 से ज्यादा का स्कोर किया था।

इस विश्व कप में रोहित शर्मा के सात पारियों में 544 रन हो गए हैं और वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (8 मैच, 516 रन) और आरोन फिंच (8 मैच, 504 रन) उनसे पीछे हैं।

एक विश्व कप में 500 से अधिक रन बनाने वाले रोहित दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने। सचिन ने दो बार पांच सौ का आंकड़ा पार किया है। सचिन ने 1996 में 523 और 2003 में 673 रन (विश्व रिकॉर्ड) बनाए थे। रोहित ने सचिन के 523 रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया, रोहित ने अबतक इस विश्व कप में 544 रन बना दिए हैं।

रोहित शर्मा विश्व कप में पांच शतक जड़कर भारत की ओर से सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया, गांगुली ने चार शतक लगाए हैं। इस मामले में सबसे उपर छह शतक के साथ सचिन तेंदुलकर हैं।

अंतरराष्ट्रीय वनडे में शतक बनाने के मामले में रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाकर एबी डीविलियर्स, क्रिस गेल, कुमार संगाकार को पीछे छोड़ दिया तीनों ने 25 शतक लगाए हैं, रोहित ने 26वां शतक अपना बांग्लादेश के खिलाफ पूरा किया। सबसे ज्यादा वनडे मैचों में शतक बानाने के मामले मे रोहित विश्व के छठे बल्लेबाज बन गए हैं।

वन-डे मैचों रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान मार्वन अट्टापट्टू और मार्क वॉ को पीछे छोड़ दिया। रोहित ने वनडे में 8544 रन बनाए हैं। अट्टापट्टू ने 8529 और मार्क वॉ ने 8500 रन बनाए हैं।

रोहित-राहुल की जोड़ी ने एक विश्व कप में सर्वाधिक शतकीय साझेदारी के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की। इससे पहले 1999 विश्व कप में राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली की सलामी जोड़ी ने दो बार शतकीय साझेदारी की थी। वहीं, 2003 में सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर, 2011 में गौतम गंभीर और सचिन तेंदुलकर, 2015 में शिखर धवन और विराट कोहली ने शतकीय साझेदारी की थी।

रोहित शर्मा ने विश्व कप में कुल शतकीय साझेदारियों के मामले में सचिन तेंदुलकर (3) को पीछे छोड़ा। यह विश्व कप में उनकी चौथी शतकीय साझेदारी है।

रोहित को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। वर्ल्ड कप में उनका यह तीसरा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड है। वे इस अवार्ड को सबसे ज्यादा 3 बार जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं। रोहित ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी की। इस अवॉर्ड सबसे ज्यादा 4 बार जीतने वाले भारतीय युवराज सिंह हैं।

Related Articles

Back to top button