जम्मू-कश्मीर में रविवार को महबूबा मुफ्ती पुलवामा में मारे गए आतंकी के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंची। मुलाकात के बाद उन्होंने बयान जारी कर घटना पर अफसोस जताते हुए सुरक्षाबलों को कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबल जिस प्रकार आतंकियों के परिजनों को परेशान कर रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
महबूबा के इस बयान के साथ ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। मालूम हो कि शनिवार को सुरक्षाबलों ने पुलवामा में चार आतंकियों को मार गिराया था। जिसमे तीन पुलवामा और एक पाकिस्तान का था।
महबूबा ने आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने एक आतंकी की बहन के साथ ज्यादती की है। यही कारण है कि वह इस परिवार से मिलने आई हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट कर देना चाहती हैं कि वह हर परेशानी में अपनी आवाम के साथ खड़ी हैं। भविष्य में अगर किसी पुलिस वाले ने यह गलती दोहराई तो उसके नतीजे अच्छे नहीं होंगे। महबूबा ने गवर्नर सत्यपाल मलिक को भी ट्वीट के जरिए अपनी बात पहुंचा दी है।