फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

कश्मीर में बीएसएफ वाहन पर आतंकी हमला, दो शहीद

jammu terror attackश्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा वायुसेना एयरफील्ड के बाहर आतंकवादियों ने बीएसएफ के एक वाहन को निशाना बनाकर गोलीबारी की जिसमें दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा जिले में स्थित इस एयरफील्ड के बाहर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के एक दस्ते पर शनिवार की दोपहर आतंकवादियों ने अत्याधुनिक हथियारों से गोलीबारी की। वायुसेना के इस एयरफील्ड की सुरक्षा में बीएसएफ के जवान तैनात हैं तथा जिस दस्ते पर आतंकवादियों ने हमला किया कि वह बीएसएफ की 165वीं बटालियन की जी कंपनी से जुड़ा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, आतंकवादियों ने सेना की एक जिप्सी पर गोलीबारी की जिसमें बीएसएफ का दस्ता बैठा हुआ था। दो सुरक्षाकर्मी मारे गए और चार घायल हो गए। गोलीबारी के तत्काल बाद बीएसएफ के दूसरे सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी गोलीबारी की, लेकिन आतंकी भाग निकले। अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय राइफल्स और बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंच गए हैं और इलाके की तलाशी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि घायलों को सैन्य अडडे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button