जम्मू : भाजपा ने कहा है कि पार्टी के अधिकृत नेता जम्मू कश्मीर में नई सरकार के गठन पर अन्य दलों से विचार विमर्श कर रहे हैं। इसके लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा, कुछ नेताओं को जम्मू कश्मीर में सरकार के गठन पर बात करने के लिए अधिकृत किया गया है। वही नेता इस मामले पर विचार विमर्श कर रहे हैं। पीडीपी से पर्दे के पीछे चल रही बातचीत के सवाल पर सिंह ने कहा, भाजपा पर्दे के पीछे से बात करने में भरोसा नहीं रखती। हम उन लोगों से बात कर रहे हैं, जो हमसे बात करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, हमारी पार्टी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सिद्धांत पर भरोसा करती है। उन्होंने कहा कि सरकार गठन के लिए सभी दलों से बात चल रही है। पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों को नागरिकता के अधिकार देने संबंधी एक सवाल पर सिंह ने कहा, सरकार इस मामले में उचित कदम उठाएगी। आप लोग इस मुद्दे पर मेरे और मेरी पार्टी के रुख से वाकिफ हैं। इस मुद्दे पर हमारी राय अपरिवर्तित रहेगी। राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीद्वारों के नामांकन को लेकर मतभेद पर सिंह ने कहा, ऐसी कोई बात नहीं है। उम्मीद्वारों के चयन का पार्टी की एक तय प्रक्रिया है।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य में सरकार बनाने के लिए पिछले दरवाजे से बातचीत कर रही पीडीपी और भाजपा से कुछ मुद्दों को लेकर सवाल किया है। उमर ने ट्वीट कर पूछा है कि क्या वे सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफ्सपा) वापस लेने, पाकिस्तान से बातचीत बहाल करने और पश्चिम पाकिस्तान से आकर बसे शरणार्थियों के अधिकारों जैसे अहम मुद्दों पर समझौता करेंगे। एजेंसी