फीचर्डराष्ट्रीय

कश्मीर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 48 आतंकवादी ढेर

Indiaश्रीनगर  (मजीद) : दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिला के रतनीपुरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तोयबा के दो शीर्ष आतंकियों के मारे जाने के साथ ही इस साल कश्मीर में अभी तक मारे गए आतंकियों की संख्या 48 पहुंच चुकी है। मारे गए ज्यादातर आतंकवादी स्थानीय निवासी थे। इस माह के पहले दो सप्ताहों में उतर और दक्षिण कश्मीर के विभिन्न इलाकों में मुठभेड़ के दौरान सात आतंकियों को मार गिराया गया। पिछले साल अगस्त माह में सुरक्षाबलों ने विभिन्न मुठभेड़ों में 16 आतंकियों को मार गिराया था जबकि पिछले साल अगस्त तक मारे गए आतंकियों की संख्या 61 थी। पिछले साल राज्य में आतंकवादी संबंधित घटनाओं में 220 लोगों की  मौत हुई थी। मरने वालों में 106 आतंकवादी, 52 नागरिक, 39 सैन्यकर्मी, 4 बी.एस.एफ. कर्मी और 2 सी.आर.पी.एफ. कर्मी शामिल थे।इस साल आज तक राज्य में आतंकवादी संबंधित घटनाओं में 104  लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें 48 आतंकवादी, 22 नागरिक, 17 सैनिक, 5 बी.एस.एफ. कर्मी और 2 सी.आर.पी.एफ. जवान शामिल है।

 

Related Articles

Back to top button