कसीनो में हुई गोलीबारी में 34 लोगों की मौत, हमले के लिए आईएस जिम्मेदार
मनीला : फिलीपींस की राजधानी मनीला में एक नकाबपोश हमलावर द्वारा कसीनो में गोलीबारी करने के बाद आग लगाने का मामला सामने आया है. इस हमले में 34 लोगों के मारे जाने की खबर है. हमलावर को मार दिया गया है. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन IS ने ली है.
ये भी पढ़ें: जानिए, फांसी की सजा के बाद तिहाड़ जेल में कैसे कट रही हैं निर्भया के दोषियों की रातें
मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में हमलावर रिसॉर्ट्स वर्ल्ड मनीला के कसीनो में घुसा और गैंबलिंग मशीनों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. उसने वहां रखी मेजों को आग लगा दी, इसमें 34 लोग मारे गए. आतंकी संगठन आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. हालांकि पुलिस ने हमलावर के मारे जाने की पुष्टि की है.उसके पास से एक मशीन गन और बंदूक की बरामदगी भी बताई है, लेकिन इसे आतंकी हमला मानने से इंकार कर रही है.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जाँच कर्ता एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार ऐसा नहीं लग रहा है कि इन लोगों को गोली मारी गई है, इन्हें देखकर लगता है कि इनकी मौत दम घुटने से हुई है. घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इन तस्वीरों में लोगों को यहां-वहां भागते हुए देखा जा सकता है.