अजब-गजब
‘कसौटी…’ की प्रेरणा से ‘बिदाई’ की रागिनी तक, ऐसी दिखने लगीं ये एक्ट्रेसेस
एंटरटेनमेंट डेस्क। 90’s से 2000 का दशक इंडियन टेलीविजन की हिस्ट्री में हमेशा याद किया जाएगा। वजह उस दौर में आने वाले टीवी सीरियल्स और उनमें काम करने वाले किरदार हैं, जो आज भी घर-घर में पॉपुलर हैं। इसी दौर में टीवी क्वीन एकता कपूर ने ‘K’ अक्षर से शुरू होने वाले कई सीरियल्स बनाए। ये सीरियल्स सास-बहू की केमिस्ट्री और उनके बीच की नोकझोंक पर बेस्ड थे। इनमें कुमकुम, कसौटी जिंदगी की, कहीं तो होगा, कहानी घर-घर की जैसे टीवी सीरियल्स के नाम लिए जा सकते हैं।
वैसे, गुजरते वक्त के साथ ही इन सीरियल्स में काम करने वाली एक्ट्रेसेस के लुक में भी काफी बदलाव आया है। इस पैकेज में हम दिखा रहे हैं टीवी की उन 15 एक्ट्रेसेस को, जिनके लुक में तब से अब तक काफी बदलाव आ चुका है।
श्वेता तिवारी
डेब्यू सीरियल – कहीं किसी रोज
पहचान मिली – कसौटी जिंदगी की (प्रेरणा बजाज का किरदार)
लास्ट सीरियल – बेगूसराय (बिंदिया का किरदार)
डेब्यू सीरियल – कहीं किसी रोज
पहचान मिली – कसौटी जिंदगी की (प्रेरणा बजाज का किरदार)
लास्ट सीरियल – बेगूसराय (बिंदिया का किरदार)
साल 2001 में श्वेता को टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ से नेम और फेम मिला। इस सीरियल की कहानी अनुराग और प्रेरणा नाम के दो लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है।