कहीं आप ये दवाएं खाकर अपने दिल को खतरे में तो नहीं डाल रहे?
इस तरह की दवाएं आम तौर पर लोग अक्सर लेते रहते हैं, मगर ये हमारे दिल के इतने घातक भी हो सकते हैं।
पेनकिलर यानी दर्द निवारक दवाएं तकलीफ से निजात तो दिलाती हैं, लेकिन इनके दुष्प्रभाव भी सामने आते रहे हैं। ताजा शोध के मुताबिक, फ्लू के दौरान पेनकिलर लेने वालों में दिल के दौरे का खतरा बढ़ जाता है।
ताइवान स्थित नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं ने 10 हजार मरीजों पर अध्ययन के बाद यह निष्कर्ष निकाला। इसमें 2005 से 2011 के आंकड़े शामिल किए गए। अध्ययन के दौरान मरीजों में समय-समय पर दिल के दौरे का खतरा जांचा गया। साथ ही उन्हें होने वाली सांस संबंधी बीमारियों और उस दौरान दर्द निवारक दवाओं का असर भी देखा गया।
वैज्ञानिकों ने पाया कि फ्लू के दौरान दर्द निवारक के इस्तेमाल से दिल के दौरे का खतरा 3.4 गुना तक बढ़ जाता है। अस्पताल में सूई के जरिये सीधे नसों में दर्द निवारक लेने वालों में यह खतरा 7.2 गुना तक बढ़ जाता है। दर्द निवारक न लेने पर सिर्फ फ्लू के कारण दिल के दौरे का खतरा 2.7 गुना तक बढ़ जाता है।