अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

कांगो में फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़, 15 मरे

congoकिनशासा । कांगो की राजधानी किनशासा में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भडदड़ में करीब 15 लोगों के मरने और 3० के घायल होने की खबर है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार किनशासा के प्रशंसक उस समय उग्र हो गए जब वहां की स्थानीय टीम ‘बी क्लब’ उत्तरी भाग के शहर लुबुंबासी के साथ एक मैच में हार के कागार पर पहुंच गई थी। उग्र होने के बाद प्रशंसक मैदान पर पत्थर और दूसरी चीजें फेंककर मैच को रोकने की मांग करने लगे। बढ़ते तनाव को खत्म करने और लोगों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़े जिसके बाद भगदड़ मच गई। इसभागदौड़मेंस्टेडियमकेएकभागकादीवारगिरगयाऔरएकगेटभीटूटाजिससेलोगोंकोकाफीचोटेंआई। सूत्रोंकेहवालेसेबतायागयाहैकिमरनेवालेकीसंख्याऔरभीबढ़सकतीहै। मानाजारहाहैकिमरनेवालोंकीसंख्या 2०तकपहुंचसकतीहै।

Related Articles

Back to top button