उत्तर प्रदेशफीचर्ड

कांग्रेस कर सकती है वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी का विरोध

images (1)दस्तक टाइम्स/एजेंसी
वाराणसी: जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ आगामी 12 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यहां कांग्रेस के भारी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने आज यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में यह संकेत दिए। उन्होंने कहा कि मोदी के खिलाफ वाराणसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके कांग्रेस विधायक अजय राय की गिरफ्तारी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत जेल में बंद करने के पीछे गहरी राजनीतिक साजिश है।उत्तर प्रदेश की समावादी पार्टी (सपा) की सरकार ने मोदी को खुश करने के लिए तानाशाही रवैया अपनाया और लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने वाले राय पर अगले एक साल के लिए रासुका लगा दिया। डॉ खत्री ने कहा कि मोदी और सपा की इस जुगलबंदी के खिलाफ लोगों में भारी रोष है और पार्टी की स्थानीय ईकाई प्रधानमंत्री के विरोध की योजना बना रही है।उन्होंनें श्री मोदी को ‘‘नकारा’’ प्रधानमंत्री करार देते हुए कहा कि मां गंगा और देश की जनता से बड़े-बड़े वादे कर वह देश का मुखिया बन गए, लेकिन जब वादे पूरे करने का समय आया तो अभियान चलाकर जनता को भ्रमित रहे हैं।

Related Articles

Back to top button