राजनीतिराष्ट्रीय

कांग्रेस-भाजपा कई सीटों पर मिलकर लड़ेगे चुनाव

vvvभोपाल, (एजेंसी)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में सत्ताधारी भाजपा और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस कम से कम 50 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे। दिग्गजों को जिताने के लिए कई सीटों पर दोनों दल डमी उम्मीदवार उतारेंगे।यह आरोप समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गौरी यादव ने लगाये हैं। उदारण के लिए पिछले लोकसभा चुनावों में सागर से भाजपा के शिवराज समर्थक भूपेन्द्र सिंह को जिताने के लिए कांग्रेस ने असलम शेर खान को मैदान में उतारा था और होशंगाबाद लोकसभा सीट से सुरेश पचौरी के समर्थक राव उदय प्रताप को जिताने के लिए भाजपा ने रामपाल सिंह को टिकट दिया था। श्री यादव ने कहा है कि वर्ष 2008 के विधानसभा चुनावों में भी लगभग 50 सीटों परकांग्रेस ने भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए डमी उम्मीदवार उतारे थे। इस बार भी दोनों दल मिलकर कई डमी उम्मीदवारों को टिकट देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की टिकट वितरण सूची आते ही यह बात सामने आ जाएगी कि दिग्गजों को फायदा पहुंचाने के लिए कहां-कहां डमी उम्मीदवार उतारे गये हैं। समाचार एंजेसी ईएमएस से चर्चा के दौरान गौरी यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी मध्यप्रदेश में अन्य दलों से भी गठबंधन के लिए चर्चा कर रही है। गठबंधन के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आरपीआई) (आठवले)से समाजवादी पार्टी की चर्चा चल रही है। कई सीटों पर कांग्रेस और भाजपा को टक्कर देने के लिए हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार करती है तो भाजपा उसे बचाती है और भाजपा भ्रष्टाचार करती है तो कांग्रेस उसे बचाती है।

Related Articles

Back to top button