दस्तक टाइम्स/एजेंसी: नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता सी. पी जोशी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की निर्णायक जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में यह भावना पाई जा रही है कि राहुल गांधी तत्काल पार्टी की कमान संभाल लें।
उन्होंने कहा कि जब हम कहते हैं कि हमने बिहार की जनता से वादा किया है, तो यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सात सूत्री कार्यक्रम पर अमल करें। ऐसे में स्वाभाविक है कि हम सभी संभावनाओं पर विचार करें। हम बिहार की जनता के ऋणी हैं। अन्य राज्यों में गठबंधन के मुद्दे पर जोशी ने कहा कि यह संबंधित राज्य में पार्टी की सांगठनिक स्थिति और राजनैतिक चुनौतियों पर निर्भर करेगा।
बिहार चुनाव के नतीजों पर जोशी ने कहा कि बिहार की जनता ने हवाबाजी, जुमलेबाजी के खिलाफ और सरकार कामकाजी के पक्ष में जनादेश दिया है। हमें यह जीत नीतीश जी के नेतृत्व, लालूजी की शक्ति, शरद (यादव) जी के व्यक्तित्व और राहुल जी की दूरदृष्टि के तहत मिली है।
उन्होंने कहा कि जब महागठबंधन बना तो राहुलजी ने इसके नेता के बारे में स्पष्टता चाही। जब उन्हें यकीन हो गया कि नीतीशजी नेता होंगे तब उन्होंने उन्हें अपना पूरा समर्थन दिया। संसद में विधेयकों को पारित कराने में सहयोग के मामले में उन्होंने कहा कि अभी तक सभी महत्वपूर्ण विधेयक कांग्रेस के सहयोग से पारित हुए हैं। मामला संप्रग सरकार के समय जैसा नहीं है जब उन्होंने (भाजपा ने) कितनी ही कार्रवाईयों को रोक दिया था।