कांस्य विजेता महिला पहलवान दिव्या काकरान को दी बधाई
नई दिल्ली : जकार्ता में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में महिला कुश्ती में भारत की दिव्या काकरान ने 68 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतते हुए देश की झोली में एक और पदक डाला और भारत के कुल पदकों की संख्या 10 पहुंचा दी है। यूपी की दिव्या काकरान के पदक जीतने पर आज जकार्ता स्थित एशियन गेम्स विलेज में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष श्री बृजभूषण शरण सिंह और एशियन गेम्स में आईओए के प्रतिनिधि श्री आनन्देश्वर पाण्डेय (कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ) ने मुलाकात कर उन्हें बधाई देते हुए निकट भविष्य में भी अन्य इंटरनेशनल टूर्नामेंट में पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं दी।
दिव्या ने आज खेले गए महिला कुश्ती के 69 किग्रा फ्रीस्टाइल के मुकाबले में चीनी ताइपे की चेन वेनलिंग को 10-0 से हराया।
दरअसल, दिव्या को क्वॉर्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उन्हें हराने वालीं मंगोलिया की शारकु टुमेंटसेटसेग फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही और इसलिए दिव्या को कांस्य पदक के लिए खेलने का मौका मिला। दिव्या ने इसी साल गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी देश के लिए कांस्य पदक जीता था। दिव्या ने तब बांग्लादेश की शेरीन सुल्ताना को सिर्फ 36 सेकंड में हराया था।