अजब-गजब

काजोल ने अभिनेत्रियों को दिलाई सिल्वर स्क्रीन पर पहचान

kajolमुंबई : बॉलीवुड में काजोल का नाम उन चंद अभिनेत्रियों में लिया जाता है जिन्होंने नायिकाओं को महज “शोपीस” के तौर इस्तेमाल किए जाने जाने की विचारधारा को बदल कर सिल्वर स्क्रीन पर नायिकाओं की सशक्त पहचान बनाई। 05 अगस्त 1974 को मुंबई में जन्मी काजोल को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनके पिता सोमु मुखर्जी निर्माता जबकि मां तनुजा जानी मानी फिल्म अभिनेत्री थी। घर में फिल्मी माहौल रहने के कारण काजोल अक्सर अपनी मां के साथ शूटिंग देखने जाया करती थी। इस वजह से उनका भी रूझान फिल्मों की ओर हो गया और वह भी अभिनेत्री बनने के ख्वाब देखने लगी। काजोल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा संत जोसेफ कान्वेंट पंचगनी से की। इसके बाद उन्होंने बतौर अभिनेत्री अपने सिने कैरियर की शुरूआत वर्ष 1992 में प्रदर्शित फिल्म ‘बेखुदी’ से की। कमजोर पटकथा और निर्देशन के कारण फिल्म टिकट खिड़की पर असफल साबित हुई । वर्ष 1993 में काजोल को अब्बास मुस्तान की फिल्म बाजीगर में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में उनके नायक की भूमिका शाहरूख खान ने निभाई थी। फिल्म में काजोल ने अपने दमदार अभिनय से दर्शको का दिल जीत लिया ।
वर्ष 1994 काजोल के सिने कैरियर में अहम वर्ष साबित हुआ । इस वर्ष उनकी उधार की जिंदगी ये दिल्लगी और करण अर्जुन जैसी फिल्म प्रदर्शित हुई । उधार की जिंदगी टिकट खिड़की पर असफल साबित हुई लेकिन काजोल ने अपने दमदार अभिनय से दर्शको का दिल जीत लिया तो वही बांबे फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित की गई । वर्ष 1994 में ही काजोल को यश चोपड़ा के बैनर तले बनी फिल्म ‘ये दिल्लगी ’में काम करने का अवसर मिला ।इस फिल्म में उनके नायक की भूमिका अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने निभाई । इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए वह पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिये नामांकित की गई । वर्ष 1995 में काजोल को यश चोपड़ा की ही फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे ‘में काम करने का अवसर मिला जो उनके सिने कैरियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। काजोल और शाहरूख खान के बेहतरीन अभिनय से सजी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई ।वर्ष 1997 में काजोल को निर्माता निर्देशक राजीव राय की फिल्म ‘गुप्त’ में काम करने का अवसर मिला। यह फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई। फिल्म गुप्त में काजोल का किरदार ग्रे शेडस लिए हुए था। फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए वह सर्वश्रेष्ठ खलनायक के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित की गई । फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास का पहला मौका था जब किसी अभिनेत्री को सर्वश्रेष्ठ खलनायक का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया था। काजोल ने साल 1999 में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन से शादी कर ली। काजोल और अजय के दो बच्चे हैं, बेटी न्यासा और बेटा युग। वहीं पांच सालों के अंतराल के बाद शाहरुख और काजोल की जोड़ी बड़े परदे पर नजर आने वाली है। ये दोनों रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म ‘दिलवाले’ में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button