उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

कानपुर देहात में वैक्सीन लगाने के लिए 10-10 रुपये की वसूली, भड़के गांववाले

सरकारें एक तरफ कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने को जागरूकता की दिशा में प्रयास कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ कई जगह ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन लगाने के लिए धन उगाही भी चल रही है. यूपी के कानपुर देहात में वैक्सीन लगाने गांव पहुंची टीम की ओर से हर डोज के लिए 10-10 रुपये की वसूली किए जाने का मामला सामने आया है.

कानपुर देहात के राजपुर ब्लॉक में एक गांव है रमऊ. रमऊ गांव में 30 जुलाई को वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगा था. इस कैंप के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल एएनएम (Auxiliary nurse midwife) का ड्राइवर अपनी गाड़ी के डीजल-पेट्रोल के नाम पर वैक्सीन लगवाने वाले हर व्यक्ति से 10-10 रुपये ले रहा था. इससे ग्रामीण भड़क उठे. मामले की जानकारी गांव के प्रधान को हुई तो वे मौके पर पहुंचे और जमकर फटकार लगाई. मामला बिगड़ता देख स्वास्थ्य विभाग की एएनएम के ड्राइवर ने ग्रामीणों से वसूले गए 10-10 रुपये वापस किए तब जाकर ग्रामीण शांत हुए.

गांव के लोगों से ये वसूली एएनएम का चालक कर रहा था. ग्रामीणों के पैसे वापस करते एएनएम के ड्राइवर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में ग्रामीणों को पैसे वापस करता एक व्यक्ति साफ दिख रहा है जिसे स्वास्थ्य टीम की महिला सदस्य अपना ड्राइवर बता रही है. वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर देहात के सीएमओ ने जांच के आदेश दे दिए हैं. कानपुर देहात के सीएमओ डॉक्टर एके सिंह ने कहा कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

रमऊ गांव के ग्राम प्रधान जमाल अहमद ने वैक्सीन के लिए वसूली को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी सभी को फ्री वैक्सीन दे रहे हैं लेकिन इस तरह की करतूतों से स्वास्थ्य महकमा सरकार को बदनाम कर रहा है. वसूली के इस वाकये को लेकर ग्रामीणों में भी आक्रोश नजर आया.

Related Articles

Back to top button