कानपुर में बारिश में कच्चा मकान गिरा, बच्चे की मौत
कानपुर देहात में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश में रसूलाबाद थाने के हंसपुर कहिंजरी गांव में शनिवार आधी रात कच्चा मकान गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि उसकी मां, बहन व दादी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को हैलट अस्पताल कानपुर में भर्ती कराया गया है।
हंसपुर गांव निवासी रणविजय सिंह कानपुर में रहकर मजदूरी करता है। गांव में पत्नी व बच्चे रहते हैं। लगातार दो दिन से चल रही बारिश के चलते शनिवार आधी रात के अचानक कच्चा मकान ढह गया। उस वक्त घर में पूरा परिवार सो रहा था। अचानक मकान गिरने से घर में सो रहा रणविजय का बेटा अंश (10) , बेटी साक्षी, मां लौंगश्री व पत्नी शकुंतला मलबे में दब कर गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके की आवाज पर जागे पड़ोसियों ने आनन फानन मलबा हटाकर घायलों को निकालकर अस्पताल ले गये। सीएचसी में डाक्टर ने अंश को मृत घोषित कर दिया, बाकी तीनों घायलों को कानपुर रेफर कर दिया गया।