उत्तर प्रदेशलखनऊ

कानपुर में लगे मुरली मनोहर जोशी लापता के पोस्टर, इनाम में एक घड़ा पानी

joshi_146348272614_650x425_051716042925बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी को लेकर कानपुर में कांग्रेसियों ने एक पोस्टर लगाया है जिसमें जोशी को लापता बताते हुए ढूंढकर लाने वाले को एक घड़ा पानी इनाम में दिए जाने की घोषणा की गई है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कानपुर से सांसद मुरली मनोहर जोशी को लेकर कांग्रेस का ये पोस्टर आज कल कानपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है. कानपुर कांग्रेस कमेटी ने डॉक्टर जोशी को लेकर एक होर्डिंग लगाई है. जिसमें लिखा है, ‘हमारे सांसद जोशी जी लापता हो गए है. इनको जो भी ढूंढ़कर लाएगा उसको कांग्रेस कमेटी की ओर से एक घड़ा पानी इनाम में दिया जाएगा.’

‘दिल्ली में आराम कर रहे हैं जोशी’
शहर कांग्रेस अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री का कहना है कि शहर की जनता गर्मी में पानी की कमी से परेशान है जबकि हमारे सांसद जोशी दिल्ली में आराम कर रहे हैं इसलिए उनको ढूंढ़ने के लिए हमने ये होर्डिंग लगाईं हैं.

Related Articles

Back to top button