उत्तर प्रदेशफीचर्डराष्ट्रीय

कानून व्यवस्था को चुनौती, तीन शहरों से 45 लाख रुपये की लूट

10 lakh lootलखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए लुटेरों ने मंगलवार को तीन शहरो से 45 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए । लुटेरों ने अलग -अलग शहरो से दो घंटे में 45 लाख रुपये लूट कर पुलिस का कलई खोल दी। बुलंदशहर में लुटेरों से एक पेट्रोल पंप के मालिक से दिनदहाड़े करीब 11रू30 बजे 25 लाख रुपये लूट लिये। दो बाइक पर आए चार लुटेरों ने पेट्रोल पंप से बाहर निकल रहे मालिक का बैग छीन लिया और भाग निकले। बैग में 25 लाख रुपये थे, जिसे वो लेकर एक जमीन खरीदने के सिलसिले में भुगतान करने जा रहे थे। बुलंदशहर में ही आज लुटेरों ने करीब 12 बजे एक दवा व्यापारी से दो लाख रुपये छीन लिये। बाइक सवार बदमाश पहले से ही घात लगाए बैठे थे, जैसे ही दवा व्यवसायी बैंक से बाहर निकला, इन बदमाशों ने कपनटी पर तमंचा लगाकर रुपये छीन लिये। इस बीच प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिन में करीब दो बजे लुटेरों ने एक बीड़ी व्यापारी को अपना शिकार बना लिया। लखनऊ के भीड़ वाले क्षेत्र चिनहट में एक बीड़ी व्यापारी स्कूटी से दस लाख रुपया लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। इतने में दो बाइक पर सवार होकर आए लुटेरे उनसे बैग छीनकर भाग गये। मथुरा के थाना फरहा के गाव बेरी व सनोरा के बीच मरुति सवार बादमाशों ने सर्राफ बेरी निवासी जितेन्द्र से दिनदहाडे कर रोक आठ लाख के गहने लूट लिये। सर्राफ की कार का शीशा तोड़ने के दौरान चली गोली सर्राफ के साथ एक बदमाश को भी लगी है। बदमाश घायल साथी को ले गये। सर्राफ के अनुसार बदमाश उलटा तमंचा से शीशा तोड़ रहे थे। सर्राफ फरहा से गहने लेकर गाव बेरी से जा रहा था।

Related Articles

Back to top button