काबुल पर जीत के बाद तालिबान नेता मुल्ला बरादार ने दिया ये बड़ा बयान
काबुल: जैसे ही तालिबान लड़ाकों ने अफगानिस्तान की राजधानी पर नियंत्रण हासिल किया, तालिबान के नेता मुल्ला बरादर ने कहा कि जीत अप्रत्याशित रूप से तेज थी और दुनिया में इसका कोई मुकाबला नहीं था।
तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने अल-जज़ीरा को बताया, “हमें नहीं लगता कि विदेशी ताकतें अफगानिस्तान में अपने असफल अनुभव को एक बार फिर दोहराएंगी। अफगानिस्तान में युद्ध समाप्त हो गया है। हम सभी अफगान हस्तियों के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं और उन्हें आवश्यक सुरक्षा की गारंटी देंगे।”
कल शाम को ही तालिबान लड़ाके राजधानी काबुल में घुस गए और उन्होंने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया। तालिबान ने अपने नेता मुल्ला बरादर को देश का राष्ट्रपति घोषित कर दिया। राजधानी पर कब्जे के बाद तालिबान ने देश में मौजूद विदेशी नागरिकों से उनके बारे में जानकारी देने को कहा है।
करीब 20 साल बाद अफगानिस्तान पर एक बार फिर से तालिबान का राज कायम हो गया है। तालिबान ने राजधानी काबुल पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया और पुरानी सरकार के बड़े नेता और अधिकारी लगातार अफगानिस्तान छोड़ रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट से निकलने के लिए लोग परेशान हैं, वहीं एयरपोर्ट का नियंत्रण अमेरिकी फौज ने अपने हाथ में ले लिया है। इसके अलावा भारत भी अपने लोगों को अफगानिस्तान से निकाल रहा है।
काबुल से एयर इंडिया का एक विमान आज नई दिल्ली के लिए उड़ान भर सकता है। इस विमान में भारतीयों के साथ-साथ कई अफगान नागरिक भी होंगे। इससे पहले देर रात एयर इंडिया का एक विमान काबुल से भारत पहुंचा, जिसमें 129 लोग सवार थे।