ऑटोमोबाइल

कार लेने की सोच रहे है तो ये खबर है आपके लिए, टाटा ला रही है प्रीमियम हैचबैक कार Altroz

भारतीय कार बाजार में टाटा मोटर्स एक से बढ़कर एक कारें लांच कर रही है। कंपनी ने जिस तरफ अपने डिजाइन और क्वालिटी पर ध्यान दिया है वो वाकई सराहनीय है। कंपनी भारत में अब अपनी नई कार अल्ट्रॉज( Altroz) को लांच करने की तैयाई कर रही है। लांच से पहले कंपनी ने इस नई कार का एक ऑफिशल टीजर भी जारी कर दिया है। ऑटो एक्सपो 2018 में टाटा ने अल्ट्रॉज का कंसेप्ट मॉडल भी पेश किया था।

नई अल्ट्रॉज कंपनी की पहली प्रीमियम हैचबैक कार होगी और इसका सीधा मुकाबला मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा से होगा। माना जा रहा है कि नई अल्ट्रॉज कुछ ही महीनों में लॉन्च कर दी जाएगी। लेकिन यह किस महीने और तारीख को आएगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकरी नहीं है।

नई अल्ट्रॉज में 2 पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिल सकता है। सोर्स के मुताबिक कंपनी इसमें टियागो वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दे सकती है लेकिन इसकी पावर टियागो से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। इसके अलावा इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलने की संभावना है ये वही इंजन हैं तो कंपनी की नेक्सॉन को पावर देते हैं। लेकिन अल्ट्रॉज में इस्तेमाल करने पर इनको अलग से Tune किया जायेगा।

सोर्स के मुताबिक नई अल्ट्रॉज का वजन भी मौजूदा टियागो की तुलना में करीब 10-15 किलोग्राम तक कम हो सकता है। कम वजन के होने से इसकी परफॉरमेंस और पावर आउटपुट में फर्क नज़र आएगा। कार की संभावित कीमत 5.50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

Related Articles

Back to top button