व्यापार

कारोबार की शुरुआत में गिरावट, सेंसेक्स 135 अंक नीचे, निफ्टी 8780 के करीब

zhotib9o5cpfbyxzqcbp19नई दिल्‍ली। बाजार में कारोबार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 135 अंक नीचे और निफ्टी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 8780 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। बाजार में छोटे और मझोले शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है।

बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.07 फीसदी की कमजोरी दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में मेटल और फार्मा को छोड़कर लगभग सभी प्रमुख इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिल रही है। बैंकिंग शेयरों में भारी कमजोरी देखने को मिल रही है। पीएसयू और प्राइवेट दोनों बैंको में आज भारी बिकवाली देखने को मिल रही है।

क्‍या हो सकता है बाजार का माहौल

दिग्गज शेयरों के साथ ही आज के कारोबार में मिड और स्माल काप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.07 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में भी 0.03 फीसदी की हल्की बढ़त ही देखने को मिल रही है।

बैंकिंग शेयरों में आज भारी कमजोरी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.95 फीसदी घटकर 19715 के स्तर के नीचे दिख रहा है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी दिख रही है। जबकि बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स एकदम सपाट होकर बाजर कर रहा है।

निफ्टी के ऑटो, रियल्टी, एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.65 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.65 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.4 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.16 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.16 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.08 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 135 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 28530 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 45 अंक की कमजोरी के साथ 8780 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।

 

Related Articles

Back to top button