व्यापार
कार्बन ने पेश किया नया फोन स्पार्कले-वी
दिल्ली। हैंडसेट कंपनी कार्बन मोबाइल ने इस दीवाली पर नया स्मार्टफोन स्पार्कले-वी पेश किया है। कंपनी के बयान के अनुसार एंड्रायड वन पर आधारित स्पार्कले-वी की कीमत 5,999 रुपये है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्पार्कले-वी एंड्राएड के नवीनतम संस्करण वाला स्मार्टफोन है। इसमें साफ्टवेयर अपडेट के लिए 15 महीनों की वारंटी दी गयी है। फोन की रैम एक जीबी है, जबकि इसकी आंतरिक मैमोरी 4जीबी है, जिसे बढ़ाकर 32 जीबी तक किया जा सकता है। कंपनी ने इसी श्रृंखला में कार्बन टाइटेनियम आक्टेन पेश किया है। इसकी कीमत 9,990 रुपये है। इसमें 13 एमपी का कैमरा लगा है और इसकी स्क्रीन 5 इंच की, जबकि एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। एजेंसी