कार्यों को निष्ठा और ईमानदारी से पूर्ण करें अधिकारी
बुलन्दशहर: बुलन्दशहर की जिला अधिकारी डा रोशन जैकब ने एक बैठक में हिस्सा लिया। जनपद के नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव होमगार्ड उ प्र शासन कुमार कमलेश ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन ने आपको विभागीय जिम्मेदारी सौंपते हुए गरीब एवं पात्र व्यक्तियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए नियुक्त किया गया है। अधिकारी अपनी पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने विभागीय कार्यो को पूरा करें। समीक्षा बैठक के अन्तर्गत विभागवार समीक्षा करते हुए उनके द्वारा कर करेत्तर के अन्तर्गत भू राजस्व, स्टाम्प रजिस्ट्रेशन की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष कम पाये जाने पर लक्ष्य प्राप्ति के प्रयास करने के निर्देश दिये। आबकारी विभाग के प्रवर्तन कार्य प्रगति पर पाये गये। जनपद में भू-माफियाओं को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत 04 भू-माफिया चिन्हित किये गये हैं और 06 के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।
प्रमुख सचिव एवं जनपद के शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी कुमार कमलेश ने जनपद में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों पर कड़ी निगरानी रखते हुए अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी डॉ रोशन जैकब ने प्रमुख सचिव को जनपद के विकास कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी एवं सुझाव देते हुए स्वास्थ्य विभाग के लिए अनेकों सुविधायें उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने प्रमुख सचिव को आश्वस्त किया कि समीक्षा बैठक के दौरान जो आदेश दिये गये है उनका अनुपालन वह अपने अधीनस्थ अधिकारियों से सुनिश्चित करायेंगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जसजीत कौर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज सहित दोनों अपर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा विकास कार्यक्रमों, योजनाओं से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे।