जीवनशैली

काला, सेंधा या साधारण नमक, जानिए कौन है सबसे बेहतर

नमक हमारे खान-पान क एक अहम हिस्सा है. इसकी कमी और इसकी अधिकता दोनों ही खाने को बेस्वाद कर देती है. ये तो आप जानते ही हैं कि नमक एक नहीं बल्कि कई तरह के होते हैं जैसे काला नमक, सेंधा नमक, साधारण नमक आदि. पर क्या आप ये जानते हैं कि कौन सा नमक आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतर है?
काला, सेंधा या साधारण नमक, जानिए कौन है सबसे बेहतर
अगर नहीं, तो आइए हम आपको बताते हैं कि कौन सा नमक खाना आपके लिए हो सकता है फायदेमंद. 
पहले जानते हैं कब होता है कौन से नमक का इस्तेमाल: 

काला नमक (Black Salt): काले नमक का इस्तेमाल आमतौर पर सलाद, चाट, रायते आदि में किया जाता है.
सेंधा नमक (Rock Salt): सेंधा नमक का इस्तेमाल को व्रत का खाना बनाने में ही किया जाता है. आयुर्वेद में भी रोजाना सेंधा नमक के प्रयोग की बात कही गई है क्योंकि यह सबसे शुद्ध होता है और इसमें किसी भी तरह के कैमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.
साधारण नमक (Common Salt): साधारण नमक वह होता है जिसका हम अपने खान-पान में रोजाना इस्तेमाल करते हैं.
बता दें कि तीनों में से सेंधा नमक खाना ज्यादा अच्छा माना जाता है. ये हैं वजह:

– सेंधा नमक में लगभग 85 % सोडियम होता है.
– इसमें आयरन, कॉपर, जिंक, मैग्निशियम, आयोडीन आदि की मात्रा भी बहुत होती है.
– सेंधा नमक बाकी नमक की अपेक्षा मऊपर से आयोडीन मिक्स करने की जरूरत नहीं होती है.
– सेंधा नमक रिफाइंड नहीं होता है इसीलिए यह नैचुरल और दरदरा होता है.
– ज्यादा रिफाइंड होने से जरूरी पदार्थ निकल जाते हैं.
– किडनी के लिए बहुत अच्छा होता है सेंधा नमक का इस्तेमाल.
– कब्ज दूर करने में भी मददगार है सेंधा नमक का सेवन.
– सेंधा नमक खाने से इम्यून सिस्टम भी अच्छा रहता है.

Related Articles

Back to top button