काले तिल दूर कर सकते है दांतो की झनझनाहट
हमारा शरीर पूरी तरह से तभी स्वस्थ कहला सकता है जब शरीर का हर हिस्सा स्वस्थ हो जिनमे दांतो का स्वस्थ होना भी शामिल है, दांत हमारे शरीर का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होते है, इनके इस्तेमाल से ही हमें खाने का सही स्वाद मिल पाता है, पर कई लोग दांतो से जुडी समस्याओ से बहुत परेशान रहते है, उनके दांत इतने सैंसेटिव होते हैं की वो कुछ भी ठंडा-गर्म नहीं खा पाते है क्योकि इनको खाने से उनके दांतो में झनझनाहट होने लगती है. पर आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से आपके दांतो की झनझनाहट की समस्या दूर हो जाएगी.
जानिए कितना ताकतवर है उत्तर कोरिया ने किया हाईड्रोजन बम का परीक्षण
1-अगर आपके दांतो में अक्सर झनझनाहट महसूस होती है तो इससे छुटकारा पाने के लिए थोड़े से सरसों के तेल में सेंधा नमक मिलाकर अपने दांतो के मसूड़ों की हलके हाथो से मालिश करे. लगभग 5 मिनट तक मालिश करने के बाद गुनगुने पानी से कुल्ला करे, ऐसा करने से दांतों में झनझनाहट की समस्या दूर हो जाएगी.
सहवाग: इन दो खिलाड़ियों को टीम में ले लिया जाये तो भारतीय टीम को हराना नामुमकिन है
2-काले तिलो के इस्तेमाल से भी दांतो की झनझनाहट को दूर किया जा सकता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए दिन में कम से कम दो या तीन बार काले तिलो को अच्छे से चबाये, ऐसा करने से आपके दांतो पर ठंडे और गर्म का असर खत्म हो जायेगा और साथ ही झनझनाहट भी नहीं होगी.