कालेधन मामले में माफी मांगे मोदी सरकार: विपक्ष
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा आम चुनाव पूर्व किए गए दावों को लेकर राजग सरकार को निशाना बनाते हुए कांग्रेस ने बुधवार को सत्तारूढ़ पार्टी पर राजनीतिक फायदे के लिए काले धन को लेकर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया और साथ ही माफी की मांग की। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन मंगलवार को इस मुद्दे पर हुए हंगामे के बाद लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को इस पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान यह कहकर जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया था कि विदेशों में जमा भारतीयों के काले धन को वापस लाए जाने के बाद देश के हर व्यक्ति को 15 लाख रुपये मिलेंगे। खड़गे ने कहा कि अब आप प्रधानमंत्री बन गए हैं। आपके पास सारी शक्तियां हैं। मैं आपको दुखी नहीं करना चाहता बल्कि आपको याद दिलाना चाहता हूं। उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने सत्ता में आने के सौ दिनों के भीतर सारे काले धन को वापस लाने का वादा किया था लेकिन एक पाई भी वापस नहीं आयी है। विदेशी सरकारों के साथ हुए समझौते के कारण सभी संदिग्ध खाताधारकों के नामों का खुलासा करने को लेकर सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय में दिए गए बयान के बारे में खड़गे ने कहा कि संप्रग शासन का भी तो यही कहना था। उन्होंने कहा कि यदि आपको यही बात कहनी थी तो आपने संप्रग सरकार को क्यों बदनाम किया। आपने 125 करोड़ लोगों को गुमराह किया आप पहले भी सत्ता में रह चुके हैं। आप एक सरकार की मुश्किलों को जानते हैं। झूठ बोलने और झूठे वादे करने के लिए आज आपके पास जनता से माफी मांगने का मौका है। एजेंसी