अपराधउत्तर प्रदेशराजनीतिलखनऊ
कासगंज हिंसा: योगी की फटकार के बाद एसपी, पीयूष श्रीवास्तव नए एसपी
यूपी के कासगंज में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा रैली के दौरान हुई हिंसा के तीन दिन बाद अब जिंदगी पटरी पर लौटती दिख रही है। उधर, इस मामले में प्रशासन की लापरवाही को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की कड़ी फटकार के बाद सोमवार को कासगंज के एसपी सुनील सिंह का तबादला कर दिया गया। अब पीयूष श्रीवास्तव कासगंज के नए एसपी होंगे।
बता दें कि कासगंज में बिगड़े हालात को लेकर योगी आदित्यनाथ ने सख्त नाराजगी जताई थी। रविवार देर रात लौटने पर उन्होंने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को अपने आवास पर बुलाकर पूरी स्थिति की जानकारी भी ली थी। बताया जा रहा है की डीजीपी ने एसपी के खिलाफ रिपोर्ट दी थी।
माना जा रहा है कि डीजीपी की रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को एसपी कासगंज पर कार्रवाई करते हुए उनका तबादला मेरठ कर दिया गया। उनकी जगह पर अब पीयूष श्रीवास्तव को एसपी का कार्यभर सौंपा गया है।
गौरतलब है कि 26 जनवरी को दो संप्रदायों के बीच हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई। जान गंवाने वाले चंदन के परिजनों सहित स्थानीय निवासियों ने राज्य सरकार से अपने बेटे को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की है। उधर, योगी सरकार ने पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा दिया है।
युवक की मौत के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल है। हालांकि सोमवार को यहां जिंदगी पटरी पर लौटती दिखी। सड़कों पर पुलिस की गश्त के बीच चहल-पहल दिखी। हालांकि सड़कों पर आम दिनों के मुकाबले कम ही लोग दिखे। इन लोगों के चेहरों पर दर्द और शिकन साफ झलक रहा था।