किम और पुतिन पहुंचे व्लादिवोस्तोक
प्योंगयांग : उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम योंग उन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतनि के साथ गुरुवार को होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के सदूरवर्ती पूर्वी शहर व्लादिवोस्तोक पहुंच गये हैं। किम के साथ उ. कोरिया के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी व्लादिवोस्तोक गया है। उ. कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि उन निजी ट्रेन से कोरियाई नेताओं के साथ स्थानीय समय के अनुसार शाम छह बजे व्लादिवोस्तोक रेलवे स्टेशन पहुंचे। 2011 में उ. कोरिया के शीर्ष नेता बनने के बाद किम का पुतिन के साथ होने वाला यह पहला शिखर सम्मेलन है। उम्मीद है कि इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों और कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। उधर, रूसी राष्ट्रपति पुतिन भी किम के साथ होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए व्लादिवोस्तोक पहुंच गये हैं। उल्लेखनीय है कि रूस के व्लादिवोस्तोक स्थित सुदूर पूर्वी संघीय विश्वविद्यालय परिसर में किम और पुतिन के बीच आज पहला शिखर सम्मेलन होगा।