किमी ने इस रवैये से परेशान होकर छोड़ा बॉलीवुड

80 के दशक की सुपरहिट फिल्म हम का लोकप्रिय गाना जुम्मा चुम्मा दे दे जुम्मा चुम्मा दे दे चुम्मा.. तो आपको याद होगा. जी हाँ इस फिल्म में जुम्मा का किरदार निभाने वाली और अपनी बोल्ड अदाओं से सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री किमी काटकर का आज 49वां जन्मदिन है. किमी इंडस्ट्री की ऐसी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है, जो अचानक ही फिल्मों से गायब हो गईं. एक्ट्रेस और सफल मॉडल किमी ने 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड में खूब नाम कमाया. उन्होंने 1989 में रिकॉर्ड 13 फिल्मों में काम किया था, 11 दिसंबर, 1965 को मुंबई में जन्मी किमी काटकर ने सन् 1985 में ‘पत्थर दिल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
इसी साल किमी ‘टार्जन’ (अंग्रेजी टाइटल ‘एडवेंचर्स ऑफ टार्जन में नजर आईं. ‘टार्जन’ में किमी के अपोजिट हेमंत बिरजे थे. इस फिल्म के जरिए किमी को काफी लोकप्रियता मिली. इसकी बड़ी वजह उनका बोल्ड अवतार था. \’टार्जन\’ के बाद किमी ने कई फिल्में की, उनके द्वारा की गई फिल्मों में ‘वर्दी\’, \’मर्द की जुबान\’, \’मेरा लहू\’, \’दरिया दिल\’, \’गैर कानूनी\’, \’जैसी करनी वैसी भरनी\’, \’शेरदिल\’ और \’जुल्म की हुकूमत\’ मुख्य हैं. फिल्म \’हम\’ में \’जुम्मा चुम्मा\’ गाने से भी उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी.किमी काटकर को इंडस्ट्री में काम का रवैया कतई पसंद नहीं था। उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कहने से पहले कहा था, “मैं फिल्म इंडस्ट्री से परेशान होकर जा रही हूं और एक्टिंग से ऊब चुकी हूं।” किमी ने इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के साथ होने वाले शोषण पर भी सवाल उठाए थे। किमी ने यह भी कहा था, “एक पितृसत्तात्मक समाज में फीमेल कलाकार के मुकाबले मेल एक्टर्स को ज्यादा तरजीह दिए जाने से उन्हें जलन होने लगी है और इसी वजह से वो बॉलीवुड को अलविदा कह रही हैं।”करियर की ढलान पर किमी काटकर ने पुणे के फोटोग्राफर और ऐड फिल्म निर्माता शांतनु शोरे से शादी की। शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड को पूरी तरह से अलविदा कह दिया। किमी काटकर कुछ सालों तक ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भी रहीं। फिलहाल, वह अपने पति शांतनु और बेटे सिद्धार्थ के साथ पुणे में रह रही हैं।