व्यापार

किराए से होने वाली आय की श्रेणी में बेंगलूर शीर्ष पर

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-

OLYMPUS DIGITAL CAMERA
OLYMPUS DIGITAL CAMERA

मुंबई: नरमी के दौर के बाद निवेशक समुदाय में कार्यालय की जगह के लिए रुचि बढ़ी है और किराए से होने वाली आमदनी के लिहाज से विश्व के 20 शहरों में शीर्ष पर बेंगलूर, मुंबई और दिल्ली नजर आ रहा है। यह बात एक ताजा सर्वेक्षण में कही गई। जमीन-जायदाद परामर्शक नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के मुताबिक 2015 के अंत तक जिन शहरों में किराए से सबसे अधिक आमदनी का अनुमान है उनमें बेंगलूर शीर्ष पर है जहां 10.5 प्रतिशत का मुनाफा मिलेगा जिसके बाद मुंबई (10 प्रतिशत) और दिल्ली (9 प्रतिशत) का स्थान है। नाइट फ्रैंक के मुख्य अर्थशास्त्री और राष्ट्रीय निदेशक (अनुसंधान) सामंतक दास ने कहा, “बेंगलूर, मुंबई, दिल्ली में किराए में सबसे अधिक 9-11 प्रतिशत का मुनाफा मिल रहा है और हमें निवेशक समुदाय में पिछले एक साल में काफी रुचि दिखी है। इससे पहले नरमी का एक लंबा दौर रहा है।”

Related Articles

Back to top button