स्पोर्ट्स

कुंबले बोले- भारत को दो स्पिनरों के साथ न्यूजीलैंड पर हमला करना चाहिए

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को लगता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बचे हुए दो मैचों में भारत को दो नियमित स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी आक्रमण में रखना चाहिए. न्यूजीलैंड ने सीरीज के शुरुआती मैच में भारत को 80 रन से शिकस्त देकर 1-0 से बढ़त बना ली है. अब टीमें शुक्रवार को आकलैंड में ईडन पार्क में एक दूसरे से भिड़ेंगी.

कुंबले बोले- भारत को दो स्पिनरों के साथ न्यूजीलैंड पर हमला करना चाहिएकुंबले ने कहा, ‘भारत को अपनी मजबूती के हिसाब से गेंदबाजी करनी चाहिए जो पहले मैच के दौरान नहीं दिखाई दी. गेंदबाजी इकाई की अगुवाई अनुभवी गेंदबाज जैसे भुवनेश्वर (कुमार) को करनी चाहिए जो स्विंग भी कर सकते हैं और पसंदीदा हालात में नई गेंद के साथ जल्दी विकेट भी झटक सकते हैं.’

उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन क्रुणाल पंड्या की अन्य अनुभवी स्पिनरों के साथ जोड़ी बना सकता है. उन्होंने कहा, ‘टीम बचे हुए मैचों में क्रुणाल पंड्या के साथ टीम में मौजूद अन्य अनुभवी स्पिनरों के साथ जोड़ी बनाने की कोशिश कर सकती है. भारत को आगामी मैचों में दो नियमित स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के साथ आक्रमण करना चाहिए.’

Related Articles

Back to top button