मनोरंजन
कुछ इस तरह ममता बनर्जी ने रजनीकांत को जन्मदिन की दी बधाई
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को अभिनेता रजनीकांत को उनके 67वें जन्मदिन पर बधाई दी। ममता ने ट्वीट किया, “अभिनेता रजनीकांत को जन्मदिन की बहुत बधाई।”
रजनीकांत ने के. बालाचंदर की तमिल फिल्म ‘अपूर्वा रागंगल’ (1975) से फिल्मी दुनिया में आगाज किया था। ‘मुल्लुम मालारुम’, ‘मुंद्रु मुगम’, ‘सिवाजी’ और ‘एंथिरन’ जैसी फिल्मों में अभिनेता के काम को खूब सराहा गया।
रजनीकांत ने ‘बुलंदी’, ‘आतंक ही आतंक’, ‘हम’, और ‘खून का कर्ज’ जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। भारत सरकार ने उन्हें 2000 में पद्म भूषण और 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया।