![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/03/कुत्तों-के-साथ-‘बॉक्सिंग’-करते-नजर-आये-अक्षय.jpg)
(एजेंसी)। अभिनेता अक्षय कुमार अब एक नए तरीके से वर्कआउट कर रहे हैं। अब वह छोटे-छोटे कुत्तों (पग) के साथ ‘बॉक्सिंग’ करते नजर आ रहे हैं। फिटनेस को लेकर सजग रहने वाले इस अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप साझा किया है जिसमें वह चार कुत्तों के साथ ‘बॉक्सिंग’ करते नजर आ रहे हैं। फिटनेस के मामले में अक्षय लंबे समय से युवाओं के लिए आदर्श रहे हैं।
अभिनेता ने हमेशा कहा कि वह अनुशासित जीवनशैली का पालन करते हैं और जब व्यायाम करने की बात आती है तो वह सरल तरीका अपनाते हैं। कामकाज के मोर्चे पर अक्षय की अगली फिल्म भूमि पेढनेकर के साथ ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ आने वाली है। इस समय वह ‘पैड मैन’ की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी नजर आने वाली हैं।