उत्तर प्रदेश

कुर्बानी में भैस के बच्चे की कीमत सुन हो जाएंगे हैरान

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_9image_17_27_475731576gha_1442857097-llगाजियाबाद: बकरीद की तैयारियां जोरों पर हैं। देश के विभिन्न कोनों से बाजार में बिकने आए बकरों की बोली काफी ऊंचे कीमतों पर लगाई जा रही है। मुस्लिमों के इस त्यौहार के मौके पर बकरों के साथ-साथ भैंस के बच्चे भी बिकने को तैयार हैं।हापुड़ के कोटला मेवतियान बाजार में बागपत निवासी आस मोहम्मद कुर्बानी के लिए भैंस का बच्‍चा लेकर आए थे। इसकी खरीदारी के लिए काफी तादाद में ग्राहक जुटे। हापुड़ निवासी शिताब कुरैशी ने भैंस के बच्‍चे की कीमत पांच लाख लगाई तो मालिक ने मना कर दिया। इसके बाद गुलजार कुरैशी ने साढ़े पांच लाख रुपए में उसे खरीद लिया। सामान्य पशुओं की लंबाई और चौड़ाई से दो गुना आकार वाले भैंस के बच्‍चे को देखकर ग्राहक गदगद हो गए। उसका वजन करीब एक हजार किग्रा था। बच्‍चे के मालिक ने बताया कि इसे हरा चारा कम खिलाया गया है। त्योहार को देखते हुए इसे पिछले कई महीने से देशी घी, मेवा और म_ा पिलाया जा रहा था।

Related Articles

Back to top button